मिशन एडमिशन: नॉट्रेडेम एकेडमी व मैरीवार्ड किंडरगार्टेन स्कूल में इस दिन मिलेगा फॉर्म

पटना। नॉट्रेडेम एकेडमी में नर्सरी में दाखिले के लिए नामांकन के लिए दो और तीन जनवरी को फॉर्म मिलेंगे। इसके लिए स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि स्कूल की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन शुल्क आठ सौ रुपए है। वहीं बच्चे की उम्र 31 मार्च 2023 तक साढ़े तीन साल तक होनी चाहिए। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद स्कूल द्वारा इंटरैक्शन के लिए बुलाया जायेगा।
वहीं मैरीवार्ड किंडरगार्टेन स्कूल में सात जनवरी को सुबह आठ से 11 बजे तक ऑफलाइन नामांकन फॉर्म मिलेगा। सुबह दस से दो बजे तक यह जमा होगा। स्कूल में 270 सीटों पर एलकेजी में नामांकन लिया जायेगा। इसके लिए 31 मार्च 2023 को बच्चे की उम्र चार साल से अधिक होनी चाहिए। कार्मेल हाई स्कूल द्वारा एलकेजी नामांकन के लिए 22 दिसंबर को तिथि जारी की जायेगी।
– आज से सेंट माइकल हाई स्कूल में मिलेगा एलकेजी का फॉर्म
सेंट माइकल हाई स्कूल में एलकेजी में नामांकन के लिए सोमवार यानि 19 से 23 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा होगा। नामांकन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2023 तक साढ़े तीन से चार साल के बीच होनी चाहिए। कुल 240 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा। फॉर्म स्कूल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। फॉर्म को ऑनलाइन ही जमा करना है। इसका मूल्य आठ सौ रुपये रखा गया है। वहीं डान बास्को एकेडमी में 16 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म दिया जा रहा है। स्कूल में एलकेजी के लिए 320 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। बच्चे की उम्र 31 मार्च 2023 तक साढ़े चार साल होनी चाहिए। फॉर्म का मूल्य 1150 रुपया रखा गया है। वहीं लोयेला हाई स्कूल में 17 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म दिया जा रहा है। 23 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा होगा। स्कूल में कुल सीटें 240 हैं। सेंट जेवियर हाई स्कूल में भी 15 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक होगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?