माता के जागरण का आयोजन

रात्री 10 बजे से प्रातः 4 बजे तक माता का जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार द्वारा किया गया। कार्यकर्म का मुख्य आकर्षण बंगाल की झांकी भस्म आरती, शिव विवाह, काली का रौद्र रूप और अनेक तरह की झांकियां रही जिसमे कलाकारों ने उपस्तिथि लोगो को खूब रोमांचित किया विशाल जागरण के दौरान सन्नी गुजराल “यादें जागरण मंडली मीठापुर द्वारा कई भजन प्रस्तुत किए गए। इलाहाबाद के रवि जी ने “मैं बालक तू माता शेरा वालिए”, गोरखपुर के बादल जी ने “बारिशों की छम,छम में”, बनारस की रीना श्री ने “केलवा के पात पर उगे सूरज मल”और गोरखपुर के संतोष कुमार ने “जागो ज्वाला रानी जागो” और मिथांचल की खुशबू ने कई भजनों से मौजूद भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। जागरण के दौरान सभी लोगो के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया। जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार द्वारा किया गया। कार्यकर्म में अतिथि के तौर पर पटना के ऑक्सिजन मैन गौरव राय, बेजुबानों के मसीहा विवेक विश्वास और पटना के समाजसेवी एमपी जैन जी के साथ कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव अमित कुमार, कोषअध्यक्ष राजेश रोशन, नरेश अग्रवाल, नीरज पंडित,सोनू अग्रवाल, टिंकू, मोनू, अंशु, भोला के साथ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?