अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति (2023-25) की पहली बैठक ‘बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन’ के आतिथ्य एवं ‘पटना नगर शाखा’ के सौजन्य बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पटना, बिहार के सभागार में हुई। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार अग्रवाल एवं श्री अमन कुमार अग्रवाल ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया का सम्मान किया। स्वागत संबोधन बिहार प्रांतीय अध्यक्ष श्री युगल किशोर अग्रवाल ने किया। बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया जी के सभापतित्व में शुरू हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोहिया ने सर्वप्रथम सभी सदस्यों का स्वागत किया। श्री लोहिया ने सम्मेलन की वर्तमान गतिविधियों जैसे शाखा सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, कार्यशाला, डिजिटलीकरण, पुरस्कार मनोनयन पर संक्षेप में चर्चा की एवं वर्तमान सत्र हेतु अपनी प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। आगे कहा कि इस सत्र में 100 नई शाखा खोलने के लक्ष्य पर हमारे राष्ट्रीय पदाधिकारीगण एवं प्रांतीय टीम सक्रिय हैं एवं हम दृढ़ संकल्पित हैं कि हम अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।
सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की पिछली बैठक (19 मार्च 2023) कानपुर का कार्यवृत प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने पिछली बैठक के बाद के सम्मेलन की गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों पर महामंत्री की रपट भी प्रस्तुत की। राष्ट्रीय स्थायी समिति के गठन के विषय में विचार-विमर्श हुआ और इसके गठन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोहिया को दिया गया। सम्मेलन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री केदारनाथ गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का ‘लेखा-जोखा एवं संतुलन पत्र समिति के स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया। बैठक में सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का लेखा-जोखा एवं संतुलन पत्र को पारित किया गया। फाइनेंस कमेटी चेयरमैन श्री आत्माराम सोन्थलिया ने कहा कि सामाजिक संस्थाएँ समाज की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए होती हैं, संस्था को घाटे में ही चलना चाहिए; हम घाटे में होंगे तो समाज के लोगों की ज्यादा सेवा कर पाएंगे।
संगठन-विस्तार तथा प्रांतों की सक्रियता पर प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जैन, श्री रंजीत जालान, श्री राज कुमार केडिया, श्री निर्मल कुमार झुनझुनवाला, श्री मधुसूदन सीकरिया ने अपनी संक्षिप्त रपट प्रस्तुत की। राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री महेश जालान ने संगठन से संबंधित रपट प्रस्तुत की और संगठन विस्तार के लिए मानक संचालन प्रक्रिया देने की बात कही। इस पर चर्चा के उपरांत स्वीकृत किया गया। उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष श्री युगल किशोर अग्रवाल (बिहार), श्री रमेश पेडीवाल (सिक्किम), श्री संतोष खेतान (उत्तराखंड), महामंत्री श्री बिनोद कुमार लोहिया (पूर्वोत्तर) एवं अन्य ने प्रांतीय सम्मेलन की रपट प्रस्तुत की।
पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन से संबंधित मामलों पर कठोर निर्णय एवं आवश्यक कार्रवाई करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सराफ ने कहा कि “संगठन में अनुशासन का होना अति आवश्यक है और सम्मेलन में अनुशासन को लेकर हुई कार्रवाई एवं आगे की कार्रवाई पर हम सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पूरी शक्ति के साथ खड़े हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा संस्कार, संस्कृति विषय पर सेमिनार करना चाहिए।” निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद गाडोदिया जी ने कहा कि “समाज-सुधार निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। सभी बुराईयों का एक हल है ‘संस्कार’, अब कहने का नहीं करने का समय है।” निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय हरलालका ने कहा कि “अनुशासनहीनता संगठन को कमजोर बनाती है, जो भी व्यक्ति अनुशासन तोड़े उसके विरुद्ध निःसंकोच कार्यवाही करनी चाहिए।” पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की तत्कालीन स्तिथि के बारे में निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर अग्रवाल एवं श्री प्रदीप जीवराजका ने विस्तार से उपस्थित सदस्यगणों को सूचित किया।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘सम्मेलन संवाद’ का लोकार्पण किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोहिया ने बिहार राज्य सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोनीत होने पर बिहार प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश जैन का सम्मान किया। प्रथम में पटना नगर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अंजनी कुमार सुरेका ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया एवं सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का पटना नगर शाखा के पदाधिकारियों ने शाल और पारंपरिक पगड़ी से सम्मान किया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को रामचरितमानस भेंट कर, श्री बिनोद तोदी ने मिथिला के मखाने की माला, श्रीमती सुषमा अग्रवाल ने उपहार एवं सिक्किम के प्रांतीय अध्यक्ष ने दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री पवन कुमार जालान ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि सम्मेलन आज स्वास्थ्य, समाजसेवा, रोजगार, व्यवसाय सहयोग पर बड़े मनोयोग से काम कर रहा है जिसका अच्छा परिणाम आगे आने वाले दिनों में हम देख पाएंगे।
कार्यकारिणी समिति की बैठक के उपरांत प्रांत के प्रमंडलीय एवं शाखा के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक सार्थक चर्चा की। बैठक में सर्वश्री सदानंद अग्रवाल, शशि गोयल, डॉ. राजीव केजड़ीवाल, पवन कुमार सुरेका, डॉ. पवन कुमार बंका, किशन अग्रवाल, रणदीप झुनझुनवाला, आशीष आदर्श, राकेश बंसल, महेंद्र प्रसाद, नंद किशोर अग्रवाल, ओम प्रकाश खंडेलवाल, रमेश कुमार केजरीवाल, श्याम सुंदर भरतीय, मनीष कुमार सर्राफ, बासु सर्राफ, सजन कुमार अग्रवाल, कमलेश कुमार नाहटा, प्रदीप जीवराजका, हरिकृष्ण अग्रवाल, ओम प्रकाश टिबड़ेवाल, अमर कुमार दहलान, मातादीन अग्रवाल, संजय कुमार मोदी, मनोज पटवारी, अमित कुमार कोहली, आलोक चौधरी, अजय कुमार पोद्दार, अमित कुमार अग्रवाल, गजेंद्र बूबना सहित देशभर से सम्मेलन के पदाधिकारी, सदस्यगण उपस्थित थे।