पटना। मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी की ओर से दादीजी स्टील एवं मेडिवर्सल हॉस्पिटल के सहयोग से दादीजी स्टील कैंपस में निःशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इसमें 600 से ज्यादा लोगों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सक ने की।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शशि मोहनका ने 175 लोगों के आंखों की जांच की। इनमें से 51 में मोतियाबिंद काफी अधिक बढ़ा हुआ मिला। इन सभी मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन सोसाइटी की ओर से कराया जाएगा। इसके अलावा 45 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया।
पेट रोग विशेषज्ञ अमित बंका ने 75 मरीजों की जांच की। इसमें 28 मरीजों की पेट मे बीमारी पाई गई। इसके अलावे अमिताभ बंका ने श्वांस रोग के मरीजों तथा डॉ. सुभाष कुमार ने मधुमेह रोगियों की जांच की। करीब 74 लोगों में मधुमेह की बीमारी सामने आई। सभी बीमारियों के मरीजों को निःशुल्क दवा दी गई। इनके अतिरिक्त जनरल फिजिशियन डॉ. पूनम नंदन एवं डॉ. संदीप कुमार ने भी मरीजों को सलाह दी। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. वहीदा ने दांतों के बीमारी की जांच की। दम एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ ने भी मरीजों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी की ओर से राजेन्द्र नगर स्थित अपने अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की निःशुल्क जांच भी की जाती है। इसके साथ ही यहां पर सभी प्रकार की पैथोलोजिकल जांच बाजार से काफी कम दर पर की जाती है। शिविर में समिति के रमेश चन्द्र गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, राधेश्याम बंसल, कमल नोपानी, गोपाल कृष्ण, अरुण रुंगटा, सुजीत सिंघानिया, सुबोध गोयल, बिनोद अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।