पटना। मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमिला मोदी, वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ .डॉ बीके अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. केडिया एवं सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन के मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि मारवाड़ी समाज का यह बहुत अच्छा प्रयास है। मौके पर डॉ. प्रमिला मोदी ने कहा कि सेवा के कार्य मे अहम नही आना चाहिए और सभी को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि इस अस्पताल में गरीब मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाता है एवं सभी तरह की जांच बाजार से काफी कम दर में की जाती है। उद्घाटन के बाद पांच मरीजों के मोतियाबिंद का मुफ्त में ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके केडिया ने किया। समिति को नेत्र ऑपरेशन के उपकरण रोटरी चाणक्या के सौजन्य से मिले हैं।

मीडिया प्रभारी एमपी जैन ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर स्व.डा. रामकृष्ण मोदी की स्मृति में डा. चारु-गौतम मोदी की ओर से आयोजित किया गया। मौके पर समिति के संरक्षक महावीर अग्रवाल, अध्यक्ष रमेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, सचिव पुरषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण रुंगटा, राधेश्याम बंसल, सुबोध गोयल, प्रशांत बंका सहित कोषाध्यक्ष सुजीत सिंघानिया, गोपाल मोदी, बिनोद बंसल, बिनोद अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में पटना के गणमान्य उपस्थित रहे।





