मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी ने कराया 12 गरीबों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…जानिए कैसे करा सकते हैं नि:शुल्क ऑपरेशन

पटना। मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी की ओर से रविवार को 15 गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का फेको विधि से निःशुल्क ऑपरेशन राधा देवी मोहनका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में कराया गया।

मौके पर मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों का चयन न्यास की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया था। पैसों के अभाव के कारण ये मरीज अपनी आंखों का ऑपरेशन नही करा पा रहे थे। गुप्ता ने यह भी बताया कि मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी की ओर से प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।

मौके पर श्री बालाजी नेत्रालय के निदेशक डॉ. शशि मोहनका ने बताया कि इन सभी मरीजों का मोतियाबिंद काफी बढ़ा हुआ था। इससे इनके आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा था। मौके पर मीडिया प्रभारी एमपी जैन ने बताया कि मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी की ओर से राजेन्द्र नगर रोड नंबर 7 स्थित अस्पताल में मरीजों के सभी प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जाता है। साथ ही यहां पैथोलॉजिकल जांच भी बाजार से काफी कम खर्च पर होती है। मौके पर रमेश गुप्ता, सुजीत सिंघानिया, महावीर अग्रवाल, हनुमान गोयल, राधेश्याम बंसल, बिनोद अग्रवाल, गोपाल मोदी, अनिल गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?