मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी

आज मारवाड़ी हैल्थ सोसायटी में डॉ मालती रोहतगी, डॉ जे. एन. रोहतगी के दोनो दामाद एवं पुत्री अनीता रोहतगी अनुजा रोहतगी, अमेरीका से आए और अपने पैत्रीक मकान (MHS) को देखें एवं सभी सदस्यों से मुलाकात कर सभी की काफी प्रसंशा की, पूर्व अध्यक्ष महावीर अग्रवाल के साथ सदस्यों ने बुके देकर उनका अभिनन्दन किया, मौके पर हनुमान सहाय गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अरुण रुंगटा, सुबोध गोयल, प्रशांत बँका विनोद अग्रवाल मोजूद थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment