मारवाड़ी युवा मंच पाटलिपुत्र शाखा के सावन मिलन में जादू के खेल ने सबको अचंभित किया

मारवाड़ी युवा मंच पाटलिपुत्र शाखा द्वारा आज पटना के महाराणा प्रताप भवन में सावन मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार भाजपा अध्यक्ष माननीय सम्राट चौधरी, मेयर पटना श्रीमती सीता साहु, बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय खंडेलिया, युवा मंच अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी समाज के युवा व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक कार्य मे भी आगे रहते हैं। मौके पर मेयर सीता साहु ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उद्यमी महिलाओं को आपने उत्पाद प्रदर्शित करने का एक मंच मिलता है। मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संगठन मंत्री महेश जालान मौके पर सभी का उत्साह वर्धन कर रहे थे। मौके पर दर्जनों महिलाओं ने विभिन्न उत्पादों राखी, मेंहदी, व्यंजन, कपड़े आदि के अपने अपने स्टाल लगाए थे जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। कार्यक्रम में जादूगर अजित ने अपने जादू के खेल से सभी को अचंभित कर दिया।

कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चे शंकर भगवान एवं अन्य देवी देवताओं के रूप में सजधज कर आये थे। उपस्थित सभी लोग बच्चों को देखकर भाव विह्वल हो रहे थे। गोल्डी मसाले द्वारा इस कार्यक्रम के इवेंट का सफल संयोजन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के घनश्याम अग्रवाल ने किया। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव अनिमेष माधोगरिया, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, संयोजक विनीत फिटकरी वाला के साथ प्रतीक चौधरी, मनीष अग्रवाल, विजय मित्तल, शुभम अग्रवाल, निकुंज लुहरुका, नितेश थिरानी, कृष्णा अग्रवाल आदित्य केडिया, श्याम देवड़ा आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?