पटना। राजधानी में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार मनोज बाजपेयी सिनेमा ने kसिर्फ एक बंदा काफी हैl फिल्म का प्रोमोशन किया। उन्होंने बताया कि सिर्फ एक बंदा काफी है एक बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसे लोगों के समक्ष समाज में बच्चों के साथ हो रहे अपराध को बताने के लिए प्रदर्शित किया गया है। आज के समय में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा कितनी जरूरी है, इसे इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे बाजपेयी ने बताया कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें उन्होंने पीसी सोलंकी नाम के एक वकील का मुख्य किरदार निभाया है। बताया कि बेहद कम समय में फिल्म को दर्शकों से पूरा प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि सिनेमा भले ही समाज को बदलने के लिए कोई आंदोलन नहीं खड़ा कर सकता लेकिन समाज में हो रही गतिविधियों, अपराध, सच्ची कहानियों को दिखाकर लोगों को जागरूक और सशक्त करने में अहम भूमिका निभाता है।
जल्द ही अगली फिल्म ओटीटी पर आएगी
मनोज बाजपेयी ने बताया कि यदि कभी फिल्म जगत से संन्यास लिया तो राजनीति नहीं बल्कि अध्यात्म की ओर रूख करूंगा। उन्होंने बताया की उनकी अगली फिल्म पर काम चल रहा है। फिल्म जाने-माने निर्देशक अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनाई जा रही है। यह संभवत: अक्टूबर-नवंबर तक ओटीटी पर रिलीज होगी।