पटना। मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी का दानापुर मंडल सभागार में बुधवार को ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के साथ इंट्रोडक्टरी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अशोक कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सौरभ स्वर्ण के द्वारा किया गया ।
इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा, जनसंपर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन के तरफ से मंडल अध्यक्ष श्री नागेंद्र कुमार, मंडल सचिव श्री राकेश कुमार, मंडल अपर सचिव श्री संतोष कुमार चौधरी, पटना शाखा सचिव श्री सत्येंद्र कुमार व कोषाध्यक्ष श्री सुबोध कुमार पासवान एवं अन्य सभी शाखाओं के सचिव व अध्यक्ष शामिल हुए।