आज मोंटेसरी स्कूल गर्दनीबाग के तत्वाधान में “मैं नहीं माखन खायो” का आयोजन कालिदास रंगोलय गांधी मैदान में किया गया. इस अवसर पर वर्ग प्ले से यूकेजी तक के तक के करीब 150 बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल का रूप धारण कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया कृष्ण के साथ-साथ राधा भी मंच पर थी सर पर मोर ,मुकुट, हाथों में बांसुरी लिए बालकृष्ण अत्यंत ही मनमोहक दृश्य रूप उत्पन्न कर रहे थे उनके तोतली जुबान में मैं मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो ,यशोमती मैया से बोले नंदलाला, यदा यदा ही धर्मस्य श्लोक सुनकर उपस्थित समस्त अभिभावकों ने जोरदार तालिया से बालकृष्ण का स्वागत किया इससे पूर्व सभी बालकृष्ण का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया एलजी एवं यूकेजी वर्ग के छात्र छात्रों ने यशोदा के नंदलाला ,वर्ग यूकेजी के छात्र छात्रों ने कान्हा सो जा जरा, वर्ग एल के जी के छात्र छात्रों ने नटखट नटखट जमुना के तट पर, राधे राधे और वर्ग 2, 6, 7 एवं 8 के छात्र छात्रों ने राधा कैसे न जले गीत पर नृत्य कर माहौल को भक्ति में बना दिया समस्त बालकृष्ण को मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सूरज sinha, प्राचार्य प्रनिता पांडे, श्वेता श्रीवास्तव रीता सिंह, वर्षा राय समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे
“मैं नही माखन खायो”, नृत्य में राधा और कृष्ण की बाल जोड़ी को देखकर दर्शक हुए भावविभोर, मोंटेसरी स्कूल की शानदार पेशकश
- undekhilive
- September 2, 2023
- 6:47 pm