महावीर मन्दिर शुरू कर रहा वेद-विद्यालय
गुरू पूर्णिमा के दिन शुभारम्भ

महावीर मन्दिर शुरू कर रहा वेद-विद्यालय
गुरू पूर्णिमा के दिन शुभारम्भ

इसी सत्र से छात्रों का नामांकन आरम्भ
छात्रों को निःशुल्क भोजन और आवासन
वेद के साथ व्याकरण की भी पढ़ाई होगी
पटना के सुप्रतिष्ठित महावीर मन्दिर द्वारा अब वेद विद्यालय आरंभ किया जा रहा है। दानापुर कैंट में अनुमंडल अस्पताल के सामने महावीर मन्दिर द्वारा अधिकृत भवन में इसका संचालन किया जाएगा। इसमें छात्रों के भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था मन्दिर के द्वारा की जाएगी। 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के दिन वेद विद्यालय का औपचारिक शुभारंभ होगा। इस विद्यालय के लिए प्रवेश आरम्भ हो चुका है। इसमें पाँचवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन किया जाएगा। यहाँ प्रवेश के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 12 वर्ष रखी गयी है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह वेद विद्यालय महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन से सम्बद्ध होने की प्रक्रिया में है। यहाँ से ‘वेद-भूषण’ एवं ‘वेद-विभूषण’ की डिग्री दी जाएगी। इस विद्यालय में वेद के साथ संस्कृत व्याकरण की पढ़ाई भी होगी। वेदभूषण का कोर्स 2 वर्षों का होगा तथा वेदविभूषण का कोर्स कुल मिलाकर 7 वर्षों का होगा। अभिभावक इसके लिए श्री प्राणशंकर मजुमदार के फोन नं. 8118992209 पर सम्पर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि महावीर मन्दिर पटना द्वारा 2004 ई. में वेद विद्यालय आरम्भ किया गया था। किन्तु कतिपय कारणों से इसका संचालन रुक गया था। अभी दानापुर में विद्यालय के लायक स्वतंत्र भवन में इसका संचालन पुनः आरम्भ किया जा रहा है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?