महाराष्ट्र से आकर दुर्लभ “बाॅम्बे ब्लड ग्रुप” अलीशा परवीन की जिंदगी बचाने डोनेट किया माधव मारोतीराव ने

पटना एम्स में बीमारी का ईलाज करा रही अलीशा परवीन की जान बचाने के लिए दुर्लभ “बाॅम्बे ब्लड ग्रुप” की अति आवश्यकता थी। 140 करोड़ के भारत में दुर्लभतम बॉम्बे ब्लड ग्रुप के सिर्फ़ 400 डोनर पूरे देश में रजिस्टर्ड है। माँ ब्लड सेंटर की पहल पर उनमें से एक डोनर 37 वर्षीय माधव मारोतीराव स्वर्णकार जी ने जिंदगी बचाने के जज्बे के साथ रात में महाराष्ट्र से पटना आकर पटना एम्स में 13 वर्ष की अलीशा परवीन को अपना दुर्लभ ब्लड डोनेट कर अद्भुत मानवता का परिचय दिया है। इस नेक कर में अहम भूमिका मुम्बई के विनय शेट्टी, चेन्नई के श्रीवात्स वेमा, मैसूर के देवेन्द्र परिहारिया एवं दरभंगा के स्मिता वर्षा झा की रही। माँ ब्लड सेंटर के मुकेश हिसारिया ने बताया कि कुछ माह पहले भी इस किशोरी को दो यूनिट दुर्लभतम बॉम्बे ब्लड ग्रुप का ब्लड माँ ब्लड सेंटर ने मुम्बई से मंगाकर दिलवाया था। आज शनिवार को 10 बजे सुबह मां ब्लड सेंटर में पटना की दर्जनों संस्थाओं ने एक साथ मिलकर महाराष्ट्र के रक्तवीर माधव जी का सम्मान किया एवं कहा कि इनका सम्मान कर हमलोग अपना सम्मान बढ़ा रहे हैं। साथ हीं उनके अपने घर महाराष्ट्र वापस लौटने की पूरी व्यवस्था भी माँ ब्लड सेंटर ने किया। सम्मानित करने वाली संस्थाओं में दधिची देहदान समिति, आदमया अदिति गुरुकुल, सुन्दरकाण्ड समिति परिवार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रोटरी चाणक्या, लायंस क्लब पटना विशाल एवं पाटलिपुत्र आदर्श, दिगम्बर जैन समाज, बर्णवाल सेवा न्यास एवं युथ ऑफ स्वराज थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?