आज दिनांक 27.04.2024 को मगध महिला कॉलेज के संगीत विभाग तथा स्नातकोत्तर संगीत विभाग, पटना विश्वविद्यालय द्वारा मासिक संगीत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो० डॉ० नमिता कुमारी द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत किया गया तत्पश्चात प्राचार्या प्रो० डॉ० नमिता कुमारी द्वारा आज के मुख्य कलाकार पटना दूरदर्शन तथा पटना अकाशवाणी के तत्कालिन सहायक निदेशक डॉ० राजकुमार नाहर का सम्मान अंगवस्त्र देकर किया गया।
आज के प्रथम कार्यक्रम की प्रस्तुती श्री अनुदिप डे द्वारा किया गया जो पूर्ववर्ती स्नातकोत्तर विभाग के छात्र है, उनके साथ इसी विभाग के पूर्ववर्ती छात्र श्री रत्नाकर प्रत्युष भट्ट द्वारा तबले पर तथा हारमोनियम पर सेमेस्टर 2 के छात्र कुन्दन कुमार पाण्डे द्वारा संगत किया गया। श्री अनुदिप डे द्वारा राग मियां की तोड़ी तथा राम भजन का मंचन किया गया।
इसके बाद द्वितीय कार्यकम हमारे मुख्य अतिथि डॉ० राजकुमार नाहर द्वारा प्रस्तुत किया गया, इनके साथ तबले पर श्री शशी शंकर मिश्रा तथा हारमोनियम पर श्री अनुदिप डे द्वारा संगत किया गया। श्री राजकुमार नाहर जी ने सर्वप्रथम राग मुलतानी (बोल संईया रे नदान) की प्रस्तुति की गई। इसके बाद इन्होंने राग देशी (बोल-रटत पपिहा) की प्रस्तुति की। इन्होंने अपने कार्यक्रम का अंत एक भजन (रघुवर धिरे चलो में हारी) के द्वारा किया। आज के कार्यक्रम में पटना के वरिष्ट कलाकार डॉ० रीता दास (विभागाध्यक्ष, संगीत विभाग, जे०डी० वीमेन्स कॉलेज), शान्तनु रॉय (प्रख्यात तबला वादक), अनुप कांति डे (गायक), शिवाशीष मुखर्जी (संगीत गुरु व गायक), उमाकान्त बरूआ (कलाकार) सह अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह संगीत विभाग, मगध महिला कॉलेज तथा स्नातकोत्तर संगीत विभाग, पटना विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है, जिसमें विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अरविन्द कुमार, प्राध्यापक डॉ० नीरा चौधरी का विशेष योगदान रहता है।