मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी के वृहद मेगा हेल्थ कैम्प में 470 से अधिक ने जांच कराई

मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी राजेंद्र नगर रोड नंबर 7 के द्वारा एक निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन सोसाइटी के अस्पताल प्रांगण में प्रातः 10 बजे से किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की निःशुल्क जांच कराना तथा दवा उपलब्ध कराना था। गुप्ता ने बताया कि यह जांच शिविर शिवहरि अग्रवाल, सागरमल ज्वेलर्स के सौजन्य से किया गया। गुप्ता ने कहा कि इतनी प्रचंड गर्मी में भी जांच हेतु मरीजों की भारी भीड़ जांच हेतु आ गई थी। मौके पर कैम्प के संयोजक हरि कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच कराने हेतु सैकड़ों की संख्या में मरीज प्रातः आठ बजे से अपना नम्बर लगाने के लिए लाइन में लग गए थे। प्रातः दस बजे से डॉक्टरों ने मरीजो की जांच करना प्रारम्भ किया। इस जांच शिविर में 21 विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा मरीजों की जांच की गई। इनमे प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार, डॉ शिल्पी अग्रवाल, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम मोदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चारु मोदी, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अमित बंका, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ बंका, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रवण कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर पूनम नंदन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हर्षिता बंका एवं डॉ कोमल कुमारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव सहित कुल इक्कीस विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजों को देखा। चिकित्सकों द्वारा लिखे गए सभी तरह के खून जाँच इत्यादि निःशुल्क सोसाइटी अस्पताल में किया गया तथा चिकित्सकों द्वारा लिखी गई सभी उपलब्ध दवाएँ भी मरीजों को निःशुल्क दिए गए। साथ हीं चिकित्सकों द्वारा लिखे गए मरीजों के एक्स रे भी निःशुल्क किये गए। शिविर में सबसे ज्यादा मरीज ने अपनी आंखों की जाँच कराई। इनमे 25 मरीजों में मोतियाबिंद काफी अधिक बढ़ा हुआ मिला। 30 मरीजों को पढ़ने का चश्मा दिया गया। पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अमित बंका ने करीब 75 से अधिक मरीजों की जांच की। डॉ कोमल ने 55 से अधिक के दांतों की जांच की। इसके साथ हीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चारु मोदी को दिखाने के लिए मरीजों की कतार लगी थी। एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम मोदी से अपनी जांच हेतु काफी मरीज लाईन में थे। शिविर में बच्चों की जांच डॉ श्रवण कुमार, मधुमेह की जाँच डॉ अंगद, सामान्य बीमारी की जांच डॉ मुकेश कुमार, आज के इस कैम्प में सब मिलाकर करीब 470 से अधिक मरीजों की जांच की गई। करीब सौ से अधिक मरीजो के खून एवं अन्य जांच समिति के लैब में डॉ सलोनी एवं उनके सहयोगियों द्वारा की गई। सोसाइटी अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों को खाने का पैकेट भी दिया गया। एम पी जैन ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में सोसायटी के सचिव पुषोत्तम अग्रवाल, संस्थापक कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, उपाध्यक्ष राधेश्याम बंसल, गणेश खेतड़ीवाल, अरुण रुंगटा, सुबोध गोयल, प्रशांत बंका, सह सचिव दिनेश अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, गोपाल मोदी, अनिल गुप्ता, गोपाल झुनझुनवाला, शंकर अग्रवाल, गोपाल मित्तल, प्रकाश अग्रवाल, सहित दर्जनों सदस्य लगे हुए थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?