मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी द्वारा 10 गरीबों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन

आज मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी राजेंद्रनगर रोड न. 7 के प्रांगण में 10 गरीबों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार एवं डॉ शिल्पी अग्रवाल द्वारा किया गया। सभी ऑपरेशन पेशेंट को चश्मा व दवाई एवं खाना भी सोसाइटी द्वारा दिया गया। यह कैम्प सीता देवी कनोडिया के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसके लिए मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी श्रीमती सीता देवी कनोडिया के प्रति आभार प्रकट किया। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर उपाध्यक्ष राधेश्याम बंसल, संरक्षक महावीर अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, पुषोत्तम अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, हनुमान गोयल, अनिल गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?