मधुमेह केयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित जांच शिविर में मधुमेह रोगियों की जांच करते हुए प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष कुमार ने कहा कि मधुमेह नियंत्रण के लिए जीवन शैली में सुधार जरूरी है। डाईबेट एवं मोटापा क्लिनिक के निदेशक डॉ सुभाष ने कैम्प में करीब 132 मधुमेह रोगियों की जांच की। इसमें 45 रोगियों में मधुमेह बहुत अधिक बढ़ा हुआ था। डॉ सुभाष ने बताया की मधुमेह को नियंत्रण में रखने के लिए शारीरिक श्रम तथा सुबह टहलना जरूरी है। शिविर में डाइटीशियन सुमिता कुमारी ने बताया कि मधुमेह रोगी फाइबर युक्त सब्जी, तथा मोटा अनाज ज्यादा खाएं। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दावा भी दी गई। शिविर में ब्लड प्रेशर की जांच जितेंद्र ने की।