माँ वैष्णव देवी सेवा समिति द्वारा नवरात्र पर भजन संध्या का आयोजन

माँ वैष्णव देवी सेवा समिति द्वारा माँ ब्लड बैंक केंद्र में नवरात्र के अवसर पर माता के भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन संयुक्त रूप से श्री श्री श्याम मंडल, पटना, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट न्यू बहादुरपूर,पटना, श्री श्री बालाजी सुंदरकांड समिति, पटना, श्री खाटू श्याम सेना, पटना, एकादशी निशान पूजन एवम् भजन कीर्तन समिति परिवार की ओर से कराया गया। इस भजन संध्या से पहले माता की पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। इस भजन संध्या में सभी स्थानीय कलाकारों ने अपने अपने भजन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय कलाकार श्रीमती पूनम मोर, सुश्री कोमल देवड़ा,  राजीव झुनझुनवाला, रजनी बेरिया,  अर्चना टिबरेवाल, श्रीमती संध्या टेकरीवाल, श्रीमती रेखा मोहिनी बंसल, सुश्री आस्था बंसल, श्री संकेत अग्रवाल, मोहित शर्मा के सुमधुर भजनो से सजता रहा माँ का दरबार। झिलमिल सितारों का मंदिर होगा – मैया का भवन अति सुंदर होगा,  सुन ले ओ शेरावाली मैं तो दीवानी,  मेरी शेरावाली माँ कैसी तकदीर बनाई,   माता रानी के भवन में हैम तो दीवाने ही गए, कौन जागेगा सारी रात माँ के जगराते में,  आदि भजनों का आंनद श्रोता उठाते रहे। एम पी जैन ने बताया कि आज के इस भजन संध्या को सफल बनाने में समिति के संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया, अध्यक्ष जगजीवन सिंह,  सचिव और संयोजक श्री कन्हैया अग्रवाल (कन्नू), कोषाध्यक्ष  नन्द किशोर अग्रवाल सह संयोजक जितेंद्र कुमार (जीतू) सहित समिति के सभी सदस्यगण लगे रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?