माँ वैष्णो देवी सेवा समिति 14 जुलाई को 51 जोड़े का सामूहिक विवाह कराएगा
महामहिम राज्यपाल देंगे नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद
माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा 14 जुलाई को 51 जोड़े का सामुहिक विवाह कराया जाएगा। यह जानकारी समिति की बैठक में सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक कन्हैया अग्रवाल (कन्नू) ने दी। अग्रवाल ने बताया कि महामहिम आदरणीय श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी ने रविवार,14 जुलाई को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित होने जा रहे “एक विवाह ऐसा भी” के 12 वें संस्करण में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करने की स्वीकृति प्रदान कर मानवता का मान बढ़ाया है! मौके पर समिति अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने बताया कि महामहिम जी सामुहिक विवाह में भाग लेने वाले जोड़े को आशीर्वाद देंगे साथ ही भारत सरकार, बिहार सरकार के आर्थिक सहयोग के जरिए थैलीसीमिया को हराने वाले मौके पर उपस्थित बिहार के नन्हें बच्चों से भी मिलकर उनका उत्साह वर्धन करेंगे। मौके पर संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित देशभर से चुने हुए पांच शख्सियत श्री राज सोनी (कलाकार), डॉ सुनील भट्ट (डॉक्टर), सुश्री अर्चना तिवारी (पत्रकार), श्री आलोक पांडेय (सुप्रसिद्ध गायक), सुश्री स्वाति मिश्रा (सुप्रसिद्ध गायिका) का सम्मान भी महामहिम करेंगे। बैठक में समिति के संस्थापक सदस्य मुकेश हिस्सारिया, अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह सचिव और संयोजक श्री कन्हैया अग्रवाल (कन्नू), कोषाध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल, सह संयोजक श्री जितेंद्र कुमार (जीतू) आदि उपस्थित थे।