
माँ वैष्णव देवी सेवा समिति द्वारा संचालित माँ ब्लड सेंटर आज रविवार 25 फरवरी को अपनी स्थापना का दूसरा वर्षगाँठ मना रहा है। माँ वैष्णवदेवी सेवा समिति के सचिव कन्हैया अग्रवाल ने बताया सदस्यों के सहयोग एवं कर्मठता से इस अल्प अवधि में ही माँ ब्लड सेंटर ने समाज के लिए अतुलनीय कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जरूरतमंदों को बिना भेद भाव के रेयर ग्रुप का ब्लड भी सेंटर द्वारा उपलब्ध करा कर मरीजों की जान बचाई जा रही है। रेयरेस्ट ऑफ रेयर ग्रुप ” बॉम्बे ब्लड ग्रुप का ब्लड भी पटना में जरूरतमंद को उपलब्ध करवाया गया। आज इसके द्वितीय वार्षिकोत्सव पर चार वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री दीपक कुमार प्रधान सचिव, सहकारिता विभाग बिहार, श्री संजय अग्रवालजी, सचिव, परिवहन और कृषि बिहार, श्री कुमार रवि जी कमिश्नर पटना एवं श्री शीर्षत कपिल अशोक जी, जिलाधिकारी पटना ने भी मौके पर अपनी उपस्थिति की स्वीकृति दी है। इसके साथ हीं राज्य औषधि नियंत्रक श्री उदय शंकर जी, अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर श्री सच्चिदानंद विक्रांत जी और ड्रग इंस्पेक्टर एवं मेडिकल डिवाइस ऑफिसर डॉ अमल कुमार जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मौके पर संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया ने बताया कि माँ ब्लड सेन्टर द्वारा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड उपलब्ध कराने के साथ हीं साथ बोन मैरो ट्रांसप्लांट में भी सहायता की जा रही है।
