लायंस क्लब पाटलिपुत्रा आस्था का स्थापना समारोह होटल मौर्या में रविवार को मनाया गया। इस सत्र के लिए क्लब के अध्यक्ष के रूप में आईजीआईएमएस के न्यूरो सर्जन डॉ. समरेन्द्र कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया। टीबी मरीजों के लिए सक्रिय सुदेश्वर कुमार सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में पीएमसीएच की डॉ. अलका ने शपथ ली। डॉ. समरेंद्र ने कहा कि यह वर्ष गरीबों की चिकित्सा सेवा और पर्यावरण संरक्षण के नाम रहेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद एवं चेयरमैन बिस्कोमान डॉ. सुनील कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने अपने समाजसेवा एवं सहकारिता के सिद्धांतों के अनुभव को साझा किया। लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. समरेंद्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लब ने पटना एवं अन्य जिलों में पौधरोपण का कार्य शुरू किया है। गरीबों को भोजन देने एवं अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत भी हुई है। पूरे वर्ष के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की योजना है। जल्द ही इस माह रोड पर ठेले-सब्जी वालों को बड़ा कैनोपी और छाता वितरण किया जाएगा। गरीब बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण, हर महीने समय अस्पताल में निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। ठंड के मौसम में कपड़े एवं कंबल गरीबों के बीच बांटे जाएंगे। स्कूलों में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। कैंसर, डायबिटीज जैसे रोगों की रोकथाम के लिए जांच और परामर्श हर माह दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के जिलापाल (डिस्ट्रिक्ट गर्वनर) विनोद अग्रवाल रहे। वे भागलपुर के एक मुख्य व्यवसायी हैं। उन्होंने कहा कि वे अभी अंतरराष्ट्रीय बैठक से कई जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ लौटे हैं।
पूर्व जिलापाल मिसेज लायन नम्रता सिंह ने सभी का परिचय कराया। क्लब में 15 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। इसे पूर्व जिलापाल मिसेज लायन नंदा गर्ग ने निभाया। पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेश गोस्वामी ने अपने पदाधिकारी के साथ गत वर्ष के कार्यों की रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर डॉ. अमूल्य कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। गोल कोचिंग के डायरेक्टर बिपिन सिंह ने अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष बिहार पुलिस एसोशिएसन लायन मुत्युंजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर लायन डॉ. बसंत, डॉ. सत्येन्द्र सेट्ठी, डॉ. राजेश गोस्वामी ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की रूपरेखा लायन आलोक रंजन सिंह ने तैयार की। इस समारोह में मुन्डेश्वरी बिल्डकॉन कंपनी ने सहयोग किया और आगे भी जुड़े रहने का वचन दिया।