Let’s Inspire Bihar के अंतर्गत पटना में गार्गी यूथ अध्याय के द्वारा बी. डी. पब्लिक स्कूल, बुद्धा कोलोनी में फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 09/6/24 दिन रविवार को Let’s Inspire Bihar के अंतर्गत पटना में गार्गी यूथ अध्याय के द्वारा बी. डी. पब्लिक स्कूल, बुद्धा कोलोनी में फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन नम्रता जी, करिश्मा तथा विभा कपूर जी के नेतृत्व में किया गया । कार्यशाला में अनुभवी एवं वरिष्ठ प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स आलोक जैन जी, रवि गुप्ता जी, राजीव रंजन जी तथा कनिष्ठ फोटोग्राफर शाहरुख डावर खान के द्वारा अच्छी फोटोग्राफी के लिए स्थापित नियमों तथा निजी अनुभवों को सभी के साथ साझा किया गया । यूथ ने कैमरे से फोटो ली और उसके बाद विभा कपूर ने फोटोज़ पर उनके विचारों को साझा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आई.पी.एस. श्री विकास वैभव जी ने अपने संबोधन में अभियान के संदेशों को बिहार के हर ग्राम-नगर के जन-जन तक पहुंचाने के निमित्त सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए उसे और भी अत्यंत प्रभावकारी बनाने हेतु अच्छी फोटोग्राफी के महत्व को बताया । इस कार्यशाला में लगभग 20 युवा छात्र-छात्राओं ने लाभ उठाया। इस मौके पर गार्गी पाठशाला पटना की सभी सेन्टर कोऑर्डिनेटर्स श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती सुधा पाण्डेय, श्रीमती सरिता कुमारी, शायरीन एरम, आदि अनेक महिलाएँ और यूथ उपस्थित थीं। मंच संचालन श्रीमती नम्रता कुमारी ने किया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?