पटना। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदा बाबू यानी जगदानंद सिंह को लेकर पार्टी सुप्रीमो ने बड़ा फैसला किया है। उनके पद छोड़ने की अटकलबाजियों के बीच लालू ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने जगदानंद को पद न छोड़ने के लिए मनाया। साथ ही कहा कि उनके पद छोड़ने से गलत मैसेज जाएगा। लालू प्रसाद के बेहद करीबी जगदानंद उनकी बात नहीं टाल सके। हालांकि उनके पद पर बने रहने को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान पार्टी की ओर से नहीं आया है। दिल्ली में जगदानंद और लालू प्रसाद की मुलाकात के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दिकी भी मौजूद थे। अपने बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद से जगदानंद पार्टी से नाराज चल रहे थे। उनकी नाराजगी के बीच सिद्दिकी का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में था। हालांकि उन्होंने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में यह स्पष्ट कर दिया था कि जगदानंद ही प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे।
श्री प्रसाद सिंगापुर रवाना होने के पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर जारी अटकलबाजी को विराम देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने पार्टी के दोनों पुराने सहयोगियों को बुलाकर आपस में सलाह-मशविरा किया और जगदानंद सिंह को जिम्मेदारी संभाले रहने को कहा।