लालू ने अपने बड़े लाल को दिया बड़ा जिम्मा

पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिंगापुर रवाना होने के दूसरे दिन शनिवार को 15 नवंबर की तिथि के उनके हस्ताक्षर से जारी राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी गई । अपने बड़े बेटे तेजस्वी प्रसाद बड़ी जिम्मेदारी दी है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ ही कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, 10 महासचिव, 12 सचिव हैं। वहीं, मुख्य सदस्यों की संख्या 53 है। इसी सूची में ऊपर से 10 मुख्य नाम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शरद यादव, जगदानंद सिंह, रामचंद्र पूर्वे, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, प्रेम चंद गुप्ता, मनोज कुमार झा, डा, अशफाक करीम और एडी सिंह शामिल हैं।

पार्टी की ओर से केंद्रीय संसदीय बोर्ड और राज्य संसदीय बोर्ड का भी गठन किया गया है। केंद्रीय संसदीय बोर्ड में 11 सदस्य है तो राज्य संसदीय बोर्ड 15 सदस्यीय गठित की गई है। 8 नेता दोनों कमेटियों में हैं। वहीं दोनों कमेटियों में 7-7 यादव समुदाय है। जबकि केंद्रीय संसदीय बोर्ड में मात्र एक मुसलमान है और एक भी दलित नहीं हैं। जबकि राज्य संसदीय बोर्ड में दो मुसलमान है और एक सदस्य दलित वर्ग से शामिल किए गए हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?