

पटना/10 नवंबर 2023।।
कला संस्कृति विभाग की अपर मुख्य सचिव एवं बिहार फिल्म विकास निगम की एमडी हरजोत कौर ने कहा कि बिहार सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माता खासकर लघु फिल्म निर्माता को हर तरह से सहयोग देने को तैयार है। बस फिल्म निर्माता को इतना करना होगा कि वह अपनी नैतिक तथा प्रभावी पटकथा निगम में आकर जमा करें तो उसका पूरा आर्थिक सहयोग निगम करेगी और फिल्म के व्यय फ़िल्म विकास निगम करेगा। श्रीमती हरजोत कौर शुक्रवार को स्थानीय दादी जी मंदिर में अनदेखी लाइव प्रोडक्शन के तहत बनी लघु फिल्म “जरूरत” के प्रीमियर को लांच कर रही थी। उन्होंने कहा की यह फिल्म आम जनता से जुड़ी हुई है और कोरोना काल में प्रदेश के लोगों ने किस तरह का संकट झेला इसका विवरण करती है। इस तरह की फिल्में समाज को आगे बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है और सरकार को भी आईना दिखाती है। इस मौके पर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के निर्देशक राजकुमार नाहर ने कहा कि बिहार में फिल्म निर्माण का क्षेत्र अभी पिछड़ा हुआ है। इस तरह से नए-नए निर्माता सामने आएंगे तो बिहार फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में जरूरत फिल्म के प्रोड्यूसर एमपी जैन ने बताया कि यह फिल्म उस काल को दर्शाती है जब बिहार में सब्जी विक्रेता सहित आम निवासी कोरोना और लॉकडाउन का डंस झेल रहे थे। फिल्म में सह प्रोड्यूसर डॉक्टर गीता जैन में कहा कि यह फिल्में बिहार के लोगों को नई दुनिया दिखाने में कारगर साबित होगी। फिल्म के निर्माता सायक देव मुखर्जी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में हुई है और वहां के लोगों की समस्या पर आधारित कहानी का चित्रण किया गया है। मौके पर वरिष्ठ कलाकार रवि मिश्रा सहित फ़िल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रीमियर के पूर्व में संगीतकार शिवाशीश मुखर्जी के निर्देशन में स्वागत गीत एवं मौशमी तथ ब्यूटी द्वारा गणेश वंदना की गई।
इस प्रीमियर के मौके पर रमेश चंद गुप्ता, समाजसेवी गणेश खेत्रीवाल, अक्षय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, डॉक्टर सुभाष कुमार, अमरेश अग्रवाल, डॉक्टर बिंदा सिंह, मधु सिंह, डॉ एच एन राय, राजेश अग्रवाल, मुकेश जैन, सुबोध जैन, अशोक अग्रवाल, राकेश कुमार, अमित राज अकेला, नरेंद्र गंगवाल, मीनाक्षी, सुधा अग्रवाल, अनुभा,
राजीव कुमार सहित करीब 150 लोगों ने फ़िल्म का प्रीमियर देखा। फ़िल्म के प्रीमियर में दादीजी मंदिर के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, सूर्य नारायण का सहयोग रहा।

