धूमधाम से महिलाओं ने मनाया सावन के रंग, मारवाड़ी महिला सम्मेलन पटना

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पटना शाखा द्वारा आज महाराणा प्रताप भवन में सावन के रंग दादी के संग झूलन उत्सव मनाया गया। अध्यक्ष केसरी अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं ने सावन के गाने गाए और खूब मस्ती की।

सभी महिलाएं हरे हरे परिधान में सजी धजी मौज मस्ती कर रही थी। इसके 225 महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया। सभी महिलाओं ने खूब धूमधाम से सावन उत्सव मनाया। साथ ही सभी ने नाश्ते का आनंद लिया। हाउजी खेली। महिलाओं को गिफ्टों की बौछार हुई।

मौके पर अध्यक्ष केसरी अग्रवाल, सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशा भूतिया, सीता बंसल, परमात्मा भगत, नीलम केजरीवाल, रितु अग्रवाल, कांता अग्रवाल, उर्मिला संथालिया, दया अग्रवाल, कुसुम तुलसियान, मीना गुप्ता, निशि अग्रवाल, उषा रश्मि जोशी इत्यादि उपस्थित थे। केसरी अग्रवाल

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?