पटना/दानापुर। राजधानी में अपराध करने का नया ट्रेंड सामने आया है। बदमाश वाट्सएप और यूट्यूब का इस्तेमाल करके हत्या की सुपारी लेते थे। पुलिस ने गोला स्थित सहकारी बैंक के पास छापेमारी कर सात ऐसे बदमाशों को पकड़ा है। सभी अपराध करने के लिए किग्ंस ऑफ कालिया व्हाटसअप ग्रुप चलाते थे। साथ ही यू-ट्यूब पर हत्या के लिए संपर्क करने का स्टेटस लगाकर रखते थे।
एएसपी अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाता है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनेर थाना क्षेत्र के छितनावां के सन्नी कुमार व आदित्य कुमार व शाहपुर थाने के दाउदपुर बगीचा निवासी सोनू कुमार, नीतीश कुमार, दीपू कुमार, रितिक कुमार व मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 12 हजार रुपये, सात मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की है।
थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक प्राण मोहन सिंह ने सशस्त्र बल के साथ सहकारी बैंक के पास छापेमारी कर सात युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन सभी चौंकाने वाला खुलासा किया। ये तकनीक का दुरुपयोग करके घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस भी इनके द्वारा जानकारी देने के बाद चौंक गई। बदमाशों से घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।