समर कैम्प में बच्चों ने सीखा फायरलेस कुकिंग…अभिभावकों को दिए गए पौष्टिक लंच बॉक्स के टिप्स

पटना। बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन और कला जागरण के सहयोग से दादीजी मंदिर बैंक रोड में चलाये जा रहे समर कैम्प में छठे दिन डॉ. गीता जैन ने अभिभावकों को उनके बच्चों के बारे में बताया। डॉ. जैन ने कहा कि एक बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से कभी ना करें। बच्चों के सामने अभिभावक एक-दूसरे से बहस नहीं करें। बच्चों को लंच बॉक्स में जंक फूड नही दें। उनके लंच बॉक्स में पौष्टिक खाना रखें। अभिभावक नीतू गुप्ता एवं अंकिता ने बच्चों को फायरलेस कुकिंग में ब्रेड सैंडविच तथा बिस्कुट टॉपिंग करना सिखाया। बरौनी सुधा डेयरी के मार्केटिंग हेड रूपेश जी एवं वितरक श्रवण गोयनका के सौजन्य से सभी बच्चों एवं अभिभावकों को मैंगो लस्सी पिलाया गया। कैम्प में जहानाबाद उपभोक्ता फोरम के जज प्रेम रंजन मिश्रा पत्नी के साथ सम्मिलित हुए। उन्होंने बच्चों के कार्यों को देखा और प्रसंशा की। वरिष्ठ पत्रकार रूपेश कुमार ने भी बच्चों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। पटना के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं अग्रभारत फाउंडेशन के अध्यक्ष गणेश खेतरीवाल एवं अरुणा जी ने कैम्प में आकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

उषा प्रियदर्शी ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को स्वादिस्ट पेस्टी बनाकर खिलाया। क्राफ्ट का प्रशिक्षण में आदर्श वैभव ने पेपर फोल्डिंग कला की प्राचीन पद्धति ऑरिगामी के माध्यम से विभिन्न तरह के पक्षी, अलग-अलग बोट, गिफ्ट बॉक्स, डस्टबिन, डेकोरेटिव क्यूबिकल बॉक्स, बर्थडे कैप, बटरफ्लाई, आकर्षक तोरण बनाना और घर को सजाना सिखाया। हैदराबाद केंद्रीय विवि थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट से पास आउट प्रसिद्द नृत्य निर्देशक नितेश कुमार ने बच्चों को बिहार गान यहीं जनम लीं सीता मैया, वाल्मीकि वेद रचइता पर डांस सिखाया एवं राजस्थानी लोक नृत्य रंगीलो म्हारो ढोलना एवं घूमर का प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ रंगमंच निर्देशक सुमन कुमार ने बच्चों को नाटक में बेहतर अभिनय के टिप्स दिए। बच्चों को कला जागरण के कलाकार रणविजय ने भी बच्चों को नाटक के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इससे पूर्व रीना कुमारी ने बच्चों को योग और डांस कराया। कैम्प में छोटे-छोटे बच्चों को नलिनी शाह ने दीपक से कछुआ बनाना सिखाया। रोज सिंह ने पाश्चात्य संगीत पर डांस करना सिखाया।

मौके पर बिहार अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने कहा कि बच्चे गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे हैं। वे मनोरंजन के साथ नई-नई चीजें सीख रहे हैं। यह हमलोगों के लिए सुखद अहसास दिला रहा है। अग्रवाल महिला सम्मलेन की अध्यक्ष गीता जैन ने कहा कि बच्चो को गर्मी में परेशानी न हो इसके लिए सम्मेलन की ओर से बच्चों एवं अभिभावकों को बिस्कुट, चाय, ठंडा पानी इत्यादि प्रतिदिन दिया जा रहा है। ब्लड मैन मुकेश हिसारिया के सौजन्य से ग्लूकोज पिलाया जा रहा है। समर कैम्प के संयोजक एमपी जैन ने बताया कि कैम्प संचालन में अमर अग्रवाल, आरएस जीत सिंह, रिजर्व बैंक के अभिषेक वर्मा, विकास जैन, रानी सिन्हा एवं कला जागरण के रोहित कुमार आदि लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?