अब्दुल-सुरेश की बात कर रहे थे पटना के खान सर….वीडिया वायरल

पटना। बिहार के पटना के प्रसिद्ध खान सर का पुराना वीडियो वायरल हो गया है। इसे लेकर एक बार फिर से विवाद गहराता दिख रहा है। कांग्रेस इसको लेकर सक्रिय हो गई है और कार्रवाई की मांग कर रही है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जहां खान सर द्वंद्व समास का उदाहरण दे रहे थे कि कैसे एक वाक्य का अर्थ बदल जाता है जब ‘सुरेश’नाम की जगह ‘अब्दुल’ हो जाता है। जैसे-सुरेश ने जहाज उड़ाई का अर्थ अब्दुल ने जहाज उड़ाई से अलग हो जाता है।

इसलिए हुआ विवाद
वायरल वीडियो में खान सर द्वंद्व समास पढ़ा रहे हैं और उन्होंने कहा कि कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके दो अर्थ होते हैं। जैसे अगर आप कहें कि सुरेश विमान उड़ा रहा था तो इसका एक मतलब होता है और अगर आप कहें कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका दूसरा मतलब होता है। अब यह उदाहरण विवाद की वजह बन गया। आरआरबी के खिलाफ छात्रों के विरोध के बाद हिंसा भड़काने के आरोप में बिहार पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने के बाद से खान सर इस साल की शुरुआत में खबरों में थे।

खान सर के बारे में
खान सर का पूरा नाम फैजल खान है, जो एक यूट्यूबर और शिक्षक हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण पूरे भारत देश में प्रसिद्ध हैं। खान सर को लोग बहुत पसंद करते हैं। इसलिए उन्हें अब्दुल कलाम के नाम से भी बुलाते हैं। वह खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिस पर 17 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब हैं। खान सर के पढ़ाने का अलग अंदाज और फनी तरीके के चलते वह हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?