श्याम भक्तों द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी खाटू श्याम पधारो पटना धाम का आयोजन सोमवार 20 नवंबर को किया जाएगा। यह जानकारी माँ वैष्णव देवी सेवा समिति के सचिव कन्हैया अग्रवाल ने दिया। अग्रवाल ने बताया कि सोमवार 20 नवंबर को संध्या 4:30 बजे से आर्यकुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में यह आयोजन होगा। इस आयोजन मे भाग लेने देश के प्रसिद्ध भजन गायक पटना पधार रहे हैं। इस भजन संध्या में अपनी भजनों के साथ आ रहे हैं कोलकाता के श्याम अग्रवाल, नितेश शर्मा (गोलू), साई राहुल उमा, शिवम पंसारी, पवन सर्राफ तथा पटना के शुभम शर्मा। अग्रवाल ने बताया कि भजनों का सिलसिला संध्या 4:30 से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहेगा।