वास्तु के हिसाब से ऐसे रखें घर तो आएंगी लक्ष्मी

बेडरूम में कभी भी डबल बेड के लिए अलग-अलग गद्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे परिवार में शांति और लड़ाई झगड़े की नौबत हमेशा बरकरार रहती है। यहां तक संभव है कि बात तलाक तक पहुंच जाए।

1. घर में यदि जगह- जगह भगवान की मूर्ति या कैलेंडर रखना या लगकन पसंद करते हैं तो छोड़ दीजिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है। एक ही भगवान की तस्वीर और प्रतिमा ना रखें।
घर में पेंट करवाते समय ध्यान रखें कि चारों दीवार भले किसी भी रंग की हो लेकिन छत सफेद ही रखें, क्योंकि इससे घर में रहने वाले को पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।

2. सोते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके पैर कमरे के दरवाजे के सामने ना हो क्योंकि इसे भी वस्तु में अशुभ माना जाता है।

3. घर में उदासीनता व निगेटिविटी दूर करने के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाना उचित रहता है। वास्तु के हिसाब से घर में पौधे मानसिक उथल-पुथल को कम करके शांति प्रदान करते हैं।

4. जिस प्रकार धन को छुपा कर रखते हैं उसी प्रकार झाड़ू को भी घर में आने जाने वालों की नजरों से दूर रखें। वास्तु विज्ञान के अनुसार जो लोग झाड़ू के लिए एक नियत स्थान बनाने की बजाए कहीं भी रखते हैं उनके घर में धन का आगमन प्रभावित होता है। इससे आय और व्यय में असंतुलन बना रहता है। आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

5. देश के विभिन्न भागों में झाड़ू संबंधित कई मान्यताएं हैं। एक मान्यता के अनुसार शाम के समय सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। इससे आर्थिक परेशानी आती है तथा घर में लड़की का जन्म होता है।


6. उत्तर भारत में कई क्षेत्रों में मान्यता है कि हमेशा लिटा कर रखना चाहिए झाड़ू को। खड़ा करके रखने पर कलह होता है।

जिस प्रकार देवी लक्ष्मी को आदर देते हैं उसी प्रकार झाड़ू को भी सम्मान दें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसे फूल प्रसाद चढ़ाएं। झाड़ू का आदर देने का मतलब है इसे कभी पैर ना लगाएं। जब भी घर की गंदगी साफ करें झाड़ू को अच्छी तरह साफ करके घर में नियत स्थान में रख दें।
जो किराए पर रहते हैं और अपना घर बनाकर उसमें गृह प्रवेश करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप का झाड़ू आपके पुराने घर में ना रह जाए। मान्यता है कि ऐसा होने पर लक्ष्मी पुराने घर में रह जाती हैं और नए घर में सुख समृद्धि का विकास रुक जाता है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?