पटना। कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान व दान करने से इस पूरे महीने के गए पूजा-पाठ के बराबर फल मिलता है। कार्तिक महीना भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है। कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि कार्तिक मास में भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था।
कार्तिक पूर्णिमा 2022 शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि 07 नवंबर 2022 को शाम 04 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी और 08 नवंबर को शाम 04 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी। पूर्णिमा तिथि के दिन स्नान का शुभ मुहूर्त शाम 04 बजकर 31 मिनट तक है। दान करने का शुभ समय 8 नवंबर को सूर्यास्त से पहले तक है।
कार्तिक पूर्णिमा का महत्व
कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था। त्रिपुरासुर के वध से प्रसन्न होकर देवताओं ने काशी में दिये जलाए थे। इसलिए इसे देव दीपावली कहा जाता है।
करें दीपदान, आएगी समृद्धि
कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में किसी नदी, तालाब में दीपदान करने का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में किसी नदी या तालाब में दीप प्रज्वलित कर प्रवाहित करने से घर परिवार में सुख समृद्धि आती है।
इस दिन भूलकर न करें ये काम
1. कार्तिक पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तुलसी के पत्तों का स्पर्श न करें और न ही तुलसी के पत्ते तोड़ें।
2. इस दिन न तो तामसिक भोजन करें और न ही शराब का सेवन करें।
3. इस दिन किसी के लिए अपने में मन में क्रोध, ईर्ष्या, आवेश और क्रूरता जैसी भावनाएं मन में न आने दें।
पटना में इन घाटों पर स्नान करने की सुविधा
मखदुम खिलजी के सामने बालू पर घाट गेट नंबर 88, गेट नंबर 83 संत माइकल स्कूल के बगल की गली घाट, गुलबी घाट, बालू घाट, घाघा घाट, रौशन घाट, देवराहा बाबा घाट, जगरनाथ घाट, पत्थरी घाट, कुजी घाट, पाटलीपुत्र घाट, एलसीटी घाट, जहाज घाट, रामजीचक स्कूल पर, रामजीचक, रामजी चक बाटा घाट, रामजी चक नहर घाट, दीघा पाटीपुल घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट, गेट नंबर 93 और 92, राजापुर पुल घाट, वंशी घाट, कालीघाट, कदमघाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गायघाट, कटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, कंगन घाट, गुरुगोविंद सिंह कॉलेज घाट, गांधी घाट, गोलकपुर बालू घाट, पटना लॉ कालेज , रानी घाट, बीएन राय घाट, कोयला घाट, घसियारी घाट, नरकट घाट, लोहरबा घाट, मठ केदारनाथ घाट, गोसाई घाट, राजा घाट, भरहरबा घाट, करनालगंज घाट, कच्ची घाट, नारियल घाट, नासरीगंज घाट, पीपापुल घाट, एसडीओ घाट, शाहपुर घाट तथा हल्दी छपरा घाट।