जेईई मेन और नीट का शिड्यूल तय, जानें कब हैं परीक्षाएं, कब भरे जाएंगे फॉर्म

पटना। जेईई मेन की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी पहले सप्ताह में होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आगामी परीक्षाओं का शिड्यूल तय कर लिया है। इसी सप्ताह बड़ी परीक्षाओं का शिड्यूल जारी होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के निदेशक विनीत जोशी के अनुसार जेईई मेन की परीक्षा पूर्व की तरह दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में संभावित है। नीट की परीक्षा मई के मध्य में होगी। आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस बार परीक्षाओं को नियमित करना है। पिछले साल कोरोना की वजह से परीक्षाओं में विलंब हुआ था। इन परीक्षाओं के तुरंत बाद ही देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए (सीयूईटी) परीक्षा ली जाएगी।

एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी), नीट, जेईई मेन और सीयूईटी से लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। बिहार से इन परीक्षाओं में तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। नीट में पिछले साल 80 हजार से अधिक छात्रों ने आवदेन किया था। वहीं, जेईई मेन में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 75 हजार के आसपास थी। एनटीए तमाम बड़ी प्रवेश परीक्षाओं को इस तरह से आयोजित कर रही है कि किसी की तिथि एक दूसरे से न टकराए। इधर, बिहार बोर्ड ने एक फरवरी से इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?