सम्राट चौधरी के खिलाफ जदयू ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

पटना। 13 जुलाई को पटना में भाजपा नेताओं के द्वारा किये गयेउपद्रव के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड पटना महानगर के अध्यक्ष जनाब आसिफ कमाल के नेतृत्व में पटना महानगर के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया। इस अवसर पर पटना महानगर के नेता रामप्रवेश सिंह,सुषमा सिन्हा, अमित राज उपस्थित थे। मीडिया से बात करते हुए रंजीत कुमार ने बताया सम्राट चौधरी के द्वारा आए दिन हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाती है जिससे हमारी भावना आहत हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जन जन के नेता हैं और उन्होंने बिहार का चतुर्मुख विकास किया है सम्राट चौधरी अभद्र टिप्पणियों से कद्दू का एक-एक कार्यकर्ता दुखी है और मर्माहत है। इस अवसर पर पटना महानगर जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष आसिफ कमाल ने कहा 13 जुलाई को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा प्री प्लानिंग करके पटना की सड़कों पर अराजकता फैलाई गई जिसका उदाहरण है कि पुलिस के ऊपर मिर्ची पाउडर एवं पत्थर फेंका गया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?