मिलर हाईस्कूल ग्राउंड पर जन्माष्टमी महोत्सव का रंगारंग आगाज…तीन दिनों तक इन कार्यक्रमों की रहेगी धूम

पटना। दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी महोत्सव का मंगलवार की शाम मिलर हाईस्कूल ग्राउंड पर रंगारंग आगाज हो गया। पहले दिन सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका तृप्ति शाक्या ने भक्ति गीतों की सरिता बहायी। कार्यक्रम का उद्घाटन कामेश्वर चौपाल ने किया। दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राम के बाद श्रीकृष्ण को भी हमलोगों को अपने जीवन में बसाना है। इसीलिए हमलोगों ने पहली बार इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

अध्यक्ष ने सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, विधायक संजीव चौरसिया, पटना की महापौर सीता साहू, विजय सोनकर ने 900 पेज का श्रीकृष्ण चरित्र मानस लिखा है एवं मंच पर उपस्थित महेश जालान, गणेश खेतरीवाल, तिलकराज गांधी आदि का स्वागत किया। ट्रस्ट के महासचिव मुकेश नंदन ने बताया कि इस महोत्सव में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही हैं। तीन महिलाओं की टीम है। यह कार्यक्रम हमें सशक्त भारत के लिए समर्पण की सीख देता है। यह श्रीकृष्ण महोत्सव कार्यक्रम पांच से अस्सी वर्ष के लोगों को प्रेरित करता है। माननीय गंगा प्रसाद चौरसिया ने कहा कि श्री कृष्ण ने किसी को अपना नहीं समझ कर गलत का विरोध किया। कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में श्रीकृष्ण का समय आज से भी आगे था। भीष्म पितामह जब बाणों की शैया पर थे तब उन्हें प्यास लगने पर अर्जुन ने तीर से जमीन को छेद कर पानी निकालकर उनकी प्यास बुझाई।

शंख नाद कार्यक्रम से महोत्सव का शुभारंभ हुआ। स्वागत समारोह के बाद ओम काशी विश्वनाथ डमरू दल के 21 सदस्यों ने अपने डमरू वादन से सबक मन मोह लिया। सोनपुर से आये ग्रुप ने नृत्य के माध्यम से श्रीकृष्ण लीला को दिखाया। इसके बाद सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका तृप्ति शाक्या ने सत्यम शिवम सुंदरम…गीत से शुरुआत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद मेरे मोहन मुरलिया वाले मेरा जीवन ये तेरे हवाले आदि भजनों से सबों में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति भाव भर दिया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?