जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का तप कल्याणक महोत्सव पटना के मीठापुर, मुरादपुर, कदमकुआं, गुलजारबाग सहित सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। मौके पर बिहार दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के मानद सचिव पराग जैन ने बताया कि भगवान महावीर का तप कल्याणक मंगसीर दशमी को मनाया जाता है। इस दिन महावीर ने राजगीर में दीक्षा ग्रहण की थी। महावीर की तप स्थली राजगीर में स्थित है। राजगीर स्थित भगवान महावीर की तप स्थली पर भव्य रथ यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।तथा इसके बाद पूजन एवं अभिषेक किया गया। पटना के मुरदपुर स्थित दिगम्बर जैन चैत्यालय में शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की गई। एम पी जैन ने बताया कि अभिषेक पूजा करने वाले में सुबोध जैन फंटी, अनिल गंगवाल, आशीष गंगवाल आदि मुख्य रूप से थे।