जैन धर्मावलंबियों ने जैन मंदिर में ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जैन धर्मावलंबियों ने कदमकुआं स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर निर्मल जैन बड़जात्या ने बताया कि सभी जैनियों ने हर घर तिरंगा के तहत अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सामूहिक रूप से जैनियों ने पटना के सबसे बड़े कदमकुआं स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में इकठ्ठे होकर ध्वजारोहण किया। मौके पर निर्मल जैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को मनाने का अर्थ केवल औपचारिक तौर पर ध्वजारोहण करना नहीं है अपितु स्वतंत्रता के महत्त्व को समझने और शहीदों के योगदान का स्मरण करना भी है। जैन ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म, परंपरा, और संस्कृति के एक साथ रहते है और स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव को पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। इस दिन, भारतीय होने के नाते, हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर अशोक जैन, नयाटोला, जिनेश जैन, मनोज जैन बड़जात्या, सुबोध जैन, संजय जैन रपरिया, मीरा जैन पाटनी, चंदा जैन कालरा सहित काफी अधिक संख्या में जैन धर्मावलंबी मौजूद थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?