जदयू मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ऊर्जा, योजना व विकास मंत्री श्र्विजेंद्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री शीला मंडल, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एवं अनुसूचित जाति/जनजाति मंत्री श्री रत्नेश सदा ने प्रदेशभर से पहुंचे आमजनों की शिकायतों को सुनकर त्वरित निष्पादन किया। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के नहीं बल्कि पूरे देश के नेता हैं। विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है, उचित समय आने पर मुख्यमंत्री इस विषय में स्वयं निर्णय लेंगे।
जातीय गणना पर मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है, केंद्र सरकार से भी हमारी मांग है कि पूरे देश में जातीय गणना होनी चाहिए। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रख चुका है।
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से वन नेशन वन टैरिफ लागु करने की मांग हम शुरू कर से रहे हैं, इससे बिहार की जनता को राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बताया कि आम जनता के हिफाजत व उनके जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल चलान की शुरूआत की गई है।
जनता ने हमें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, इसलिए जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। राज्य में सड़क दुर्घटना का दर कम हो, इसको लेकर विभाग हर आवश्यक पहल कर रहा है। ट्रैफिक नियमों के साथ खिलवाड़ नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में लंबे अरसे तक सक्रिय रहे हैं, राष्ट्रीय नेता के तौर पर उनकी एक छवि है। देश के किसी भी लोकसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुनाव जीतने के लिए सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है, बिहार में भाजपा को सभी 40 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।