आज भारतीय गोवंश रक्षण संवर्द्धन परिषद पश्चिम बिहार प्रांत की एक दिवसीय बैठक इस्कॉन मंदिर, पटना में महावीर मोदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्षेत्र गोरक्षा प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी ने बताया की इस बैठक का उद्देश्य किसानों को जिला में जाकर प्रशिक्षण देना की रसायन मुक्त अनाज कैसे उपजाया जाए। उसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षित किया जा रहा है।
मौके पर अध्यक्ष महावीर मोदी ने बताया की किसान या गौ पालक गाए के गोबर एवं मूत्र से विभिन्न प्रकार की दवाएं बनाने का प्रशिक्षण भी संस्था द्वारा दिया जा रहा है।
गाए के विभिन्न उत्पाद बनके बेचने से गाए की तस्करी रुकेगी तथा गाए कत्लखाने में जाने से बचेगी। मोदी ने कहा की किसानों को ऐसे प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे वह अधिक से अधिक उत्पादन कर सके तथा कर्ज से मुक्ति पा सके। किसान कम लागत में अच्छा उत्पादन कर सके। गाय के गोबर से गुलाइन, फिनायिल, दिया, ईंट इत्यादि बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए।
इस बैठक में केंद्रीय गोरक्षा प्रमुख दिनेश उपाध्याय, प्रांतीय अध्यक्ष महावीर कुमार मोदी, जयनंदन पांडे, तिलकदेव शर्मा, रविन्द्र राय, उत्पाद प्रमुख सीमा पांडे, शैलेंद्र राणा सहित प्रत्येक जिला से प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस्कॉन मंदिर, पटना में महावीर मोदी की अध्यक्षता में हुई भारतीय गोवंश रक्षण संवर्द्धन परिषद पश्चिम बिहार प्रांत की एक दिवसीय बैठक तथा किसानों को रसायन मुक्त अनाज उपजाने के लिए प्रशिक्षण देना है आवश्यक
- undekhilive
- August 5, 2023
- 6:28 pm