पटना। राजधानी पटना में प्रेमिका के परिजनों ने युवक की इस कदर लाठी-डंडे से पिटाई की कि उसकी जान ही चली गई। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके की है। लड़का-लड़की दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण उसके बालिग होने तक इंतजार कर रहे थे। लड़के के परिजनों के अनुसार लड़की चाहती थी कि उनकी मंदिर में शादी हो जाए। लेकिन लड़का चाहता था कि बालिग होने के बाद दोनों कोर्ट में शादी करेंगे। इस मामले में लड़की के पिता, मां, भाई और भाई के दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मां-बाप, लड़की और भाई के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लड़का 20 वर्षीय छोटू कुमार डीजे चलाता था। दो वर्ष पूर्व इंटर की छात्रा से उसकी दोस्ती हुई। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन किशोरी के घर वाले उनकी दोस्ती के खिलाफ थे। छोटू कुमार परिवार के साथ चांदमारी रोड स्थित मुंशी भगत लेन में किराये के मकान में रहता था। उसके पिता विजय श्रीवास्तव की वर्ष 2020 में कैंसर से मौत हो चुकी है। वर्तमान में उसकी मां पिंकी देवी, तीन भाई व भाभी हैं। इसी दौरान दो वर्ष पहले घर के समीप रहने वाली किशोरी से उसकी दोस्ती हुई।
छोटू की मां पिकी देवी ने बताया कि शनिवार को किशोरी के भाई चंदन के दोस्त विकास ने फोन कर छोटू को पोस्टल पार्क बुलाया। विकास ने उसे बताया कि किसी को डीजे बुक कराना है। अपराह्न चार बजे वह घर आया और परिजनों को कहा कि पीठ में काफी दर्द है। जब बड़े भाई ने दर्द का कारण पूछा तो छोटू ने बताया कि घर पर बुलाकर किशोरी के घर वालों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की है। इलाज के लिए परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले जाने लगे लेकिन इससे पहले ही छोटू ने घर पर ही दम तोड़ दिया।
कोर्ट मैरेज करना चाहता था छोटू
छोटू की भाभी ममता देवी ने बताया कि दोनों की दोस्ती से किशोरी के घर वाले खुश नहीं थे। किशोरी छोटू से मंदिर में शादी करना चाहती थी। लेकिन छोटू कोर्ट में शादी करना चाहता था, लेकिन 18 वर्ष से कम उम्र होने की वजह से वे शादी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले भी बहन से दोस्ती को लेकर उसके भाई चंदन ने छोटू के साथ मारपीट की थी और दोस्ती नहीं तोड़ने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
