पटना में आने वाला है मानसून, जलजमाव समेत कोई परेशानी हो तो नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन…ये हैं प्रमुख नंबर

पटना। मानसून के आगमन की आहट के साथ पटना नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। नगर निगम ने क्यूआरटी और 19 जोन के जोनल पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी नालों की उड़ाही एवं ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन (डीपीएस) की निगरानी जारी है। पहली बारिश होते ही निगम के सभी अंचल एवं क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) सक्रिय हो जाएगी।

पटना नगर निगम और बुडको ने नियंत्रण कक्ष तैयार कर लिया है। यह 24 घंटे कार्य करेंगा। बारिश के दौरान जलजमाव, नाला ओवरफ्लो और मैनहोल का ढक्कन खुले होने की सूचना लोग नियंत्रण कक्ष को दे सकते हैं। नगर निगम का दावा है कि समस्या 2 घंटे में दूर की जाएगी। पटना नगर निगम की ओर से शहरवासियों से भी अपील की जा रही है की जलनिकासी, सफाई, घर-घर कूड़ा उठाव से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर 155304 पर शिकायत करें।

निगम के नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर
155304
9264447449
0612-2200634

बुडको नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर
18003456130
0612-2557989
0612-2557987
0612-2557984

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?