महावीर वात्सल्य अस्पताल में आईसीआईबैंक ने दिये 2 करोड़ रुपये के उपकरण

पटना। महावीर मंदिर न्यास के सेवा कार्यों में आईसीआईसीआई बैंक का साथ मिल गया है। बैंक के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्वों के तहत महावीर वात्सल्य अस्पताल में दो करोड़ की लागत से अत्याधुनिक उपकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन बुधवार को हुआ। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के जोनल हेड सुनील कुमार साह ने संयुक्त रूप से अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया।

महावीर वात्सल्य अस्पताल सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के जोनल हेड सुनील कुमार साह ने कहा कि महावीर मंदिर सेवा के कार्य कर रहा है। उस सेवा में आईसीआईसीआई बैंक को भी सहयोग करने का मौका मिला है। यह सौभाग्य की बात है। आईसीआईसीआई बैंक ऐसे ही संस्थानों को मदद करना चाहता है। आईसीआईसीआई स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रत्येक साल दो हजार युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर रहा है। उनका प्लेसमेंट भी करा रहा है। इस अवसर पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने आईसीआईसीआई बैंक एवं फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पुरुष नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित करने की दिशा में भी कार्य होने चाहिए। महावीर मंदिर न्यास एवं न्यास की ओर से संचालित अस्पताल एवं संस्थान इसमें पूरा सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान महावीर वात्सल्य अस्पताल के चौथे तल्ले पर डायलिसिस यूनिट, प्रथम तल पर सी आर्म मशीन और भूतल पर अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन एवं डिजिटल एक्सरे यूनिट का उद्घाटन किया गया।

महावीर वात्सल्य अस्पताल में डायलिसिस को छोड़कर बाकी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं, किन्तु आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से नयी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मशीनें लगायी गयी हैं। दूसरे फेज में 10 एमएलडी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है। इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सेंटर हेड प्रणव कुमार ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर के कार्यकलाप एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महावीर वात्सल्य अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष जस्टिस पीके सिन्हा और महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ. निहार रंजन विश्वास ने भी अपनी बातें रखीं। इसी क्रम में महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. बी सान्याल, आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड धनंजय सिन्हा के अतिरिक्त पूर्व जिला जज विशेश्वरनाथ मिश्रा, डॉ. डीके रमण, डॉ. बिनय रंजन, नवरत्न रघुवंशी और प्रमेश कुमार आदि मौजूद थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?