संत जेवियर्स हाई स्कूल में मची होली मिलन की धूम, पूर्व छात्र छात्राओं ने मिलकर मनाया होली मिलन

शनिवार की शाम संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में होली मिलन का आयोजन पूर्व छात्र संघ द्वारा किया गया। इस आयोजन में स्कूल के पूर्व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

होली के रंग में रंगे सभी सदस्यों ने काफी हरसोल्लास के साथ होली मनाया। इस आयोजन में हर बैच के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। साथ ही कई शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दी।

कार्यकम के संचालक नील मणी रंगेश ने बताया की यह कार्यक्रम पूर्व छात्र संघ द्वारा आयोजित किया जाता है और सभी के परिवार वालों को भी आमंत्रित किया जाता है, होली का पर्व आपसी रंजिशों को भुलाकर खुशियां मनाने का है। श्री मोहित अहलूवालिया जी ने बताया की जब सभी पूर्व छात्र संघ स्कूल के परिसर में सम्मिलित होते हैं तो नजारा कुछ और ही होता है एक नया जोश भर जाता है।

इस अवसर पर एसएक्सएए के अध्यक्ष श्री मोहित अहलूवालिया (1979 बैच), सचिव श्री अभय कनोडिया
(1981 बैच), जेसुइट एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नील मणि र्ंगेश (1993 बैच),
एसएक्सएए के संयुक्त सचिव श्री योगेन्द्र दुबे (1988 बैच), डॉ आशुतोष (1985 बैच), ओम प्रकाश (1993 बैच),
कोषाध्यक्ष डॉ अंशुल सिन्हा (1990 बैच), स्कूल के रेक्टर फादर डेनियल राज एसजे, प्रधानाचार्य फादर के पी डोमेनिक एसजे, मिनिस्टर फादर ज्ञान प्रकाश एसजे, और लगभग एक सौ पूर्व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

अध्यक्ष श्री मोहित अहलूवालिया ने इस अवसर पर नेदरलैंड्स से विशेष रूप से आए विंग कमांडर सुशील कुमार् (1979 बैच) के पुत्र-पुत्रवधु तथा पूर्व अध्यक्ष स्मृतिशेष डॉ संदीप सेन के पुत्र-पुत्रवधु का विशेष स्वागत एक स्मृतिचिन्ह से किया ।

इस मौके पर जब डीजे ने “र्ंग बर्से भींगे ….” गाना बजाया तो वहां मौजूद सभी के कदम अपने आप
थिरकने लगे | बच्चों में विशेष उत्साह, उमंग और जोश देखते बन रहा था और DJ फ्लोर पर उन्होंने खूब
मस्ती की | स्कूल के पूर्व छात्र श्री गुर्जीत निराला (1992 बैच), श्री योगेन्द्र दुबे (1988 बैच) तथा श्री ओम
प्रकाश (1993 बैच) ने अपने गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कुछ नए और गुजरे ज़माने के बहुत से बेहद
पसांदीदा नगमों से सभी का मन मोह लिया |
होली मिलन में सभी ने खूब मस्ती की और गोलगप्पा, चाट, ठांडई, मालपुआ, दही बड़ा आदि कई स्वादिष्ट व्यांजनों
एवं रात्रिभोज का खूब लुत्फ़ उठाया |

इस अवसर पर श्री दिलीप कुमार (1984 बैच), श्री अनुराग मोदी (2010 बैच), श्री अंजुम आब्दीन (1981
बैच), श्री राकेश कुमार (1993 बैच), श्री रवि रंजन (1990 बैच), श्री अरिंदम बोस (1993 बैच), श्री निशांत
मणि (1992 बैच), श्री मिहिर लोचन शरण (1985 बैर्), श्री सायक देव मुखर्जी (2014 बैच) आदि अपने मित्रों
एवं परिवार संग झूमते नज़र आए | करीब तीन घांटे तक नाच-गाने के साथ होली मिलन समारोह चलता रहा
और रात्र-भोज के उपराांत इस समारोह का समापन हुआ |

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?