आगामी 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम हिंदू सेवा समिति बिहार के तत्वाधान में कंकड़बाग टेंपो स्टैंड चौराहा पर आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
विगत 3 वर्षों से हिंदू सेवा समिति के तथावधान में राजधानी पटना में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भव्य तैयारी की जा रही है। समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल के कर कमरों द्वारा होगा। इस हेतु आज पांच सदस्य प्रतिदिन मंडल जिसमें सुजीत यादव दीपक कुमार मनीष बनेतिया संजीव केसरी प्रमुख रूप से शामिल थे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष सुप्रसिद्ध लोक गायिका देवी के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा वहीं दूसरी ओर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
हिंदू सेवा समिति इस वर्ष धूमधाम से मनाएगी हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम
- undekhilive
- April 13, 2024
- 8:15 am