हिंदू सेवा समिति बिहार द्वारा मंगलवार 23 अप्रैल को राजधानी पटना के अंतर्गत कंकड़बाग टेंपो स्टैंड चौराहा पर इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का वृहत आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी प्रेस वार्ता में देते हुए समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। शाम 5:00 बजे यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा। अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महामहिम राज्यपाल, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे, ई नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, पटना के सांसद रवि शंकर प्रसाद, पटना की महापौर सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिंह आदि को आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम मैं लोकप्रिय भजन गायिका देवी को आमंत्रित किया गया है साथ ही साथ अन्य कई चर्चित भजन गायको को भी बुलाया गया है। साथ ही साथ इस अवसर पर प्रभु हनुमान से संबंधित झांकियां एवं नृत्य की प्रस्तुति भी होगी। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना के लिए एक साथ 11000 लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। मौके पर पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा हनुमान जी का दरबार भी सजाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक नीरज कुमार पटेल एवं सहसंयोजक सुजीत यादव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के लिए दर्जनो तोरण द्वार लगाए जाएंगे तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर हनुमान ध्वज भी लगाया जाएगा। इसके लिए राजधानी में दर्जनों होर्डिंग फ्लेक्स लगाया गया है तथा विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर आमजन से इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आग्रह भी किया जा रहा है।
सह संयोजक ने बताया कि गत 3 वर्षों से समिति के द्वारा इस उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।इसमें भारी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल होते हैं। कार्यक्रम स्थल पर बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति के महामंत्री दीपक कुमार, उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक नीरज कुमार पटेल, सहसंयोजक सुजीत यादव, प्रवक्ता दीपक वर्मा उपस्थित थे।
हिंदू सेवा समिति, बिहार द्वारा मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन
- undekhilive
- April 20, 2024
- 2:23 pm