स्वर साम्राज्य के शिष्य परिवार ने तानपुरे की ध्वनि से किया गुरु पूर्णिमा के दिन को जीवंत।

पटना। सोमवार की शाम स्वर साम्राज्य में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा का आयोजन किया गया। गुरुदेव श्री शिबाशिष मुखर्जी तथा गुरु मां श्रीमती मिताली मुखर्जी के शिष्य परिवार ने मिलकर इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में 7 हजार साल से चली आ रही भारत की संस्कृति तथा परंपरा की झलक देखने को मिली जिसके अंतर्गत शिष्य अपने गुरु का पूजन करते हैं और गुरु अपने शिष्यों के कलाई पर गंडा (अभिमंत्रित धागा) बांध कर उन्हे आशीर्वाद देते हैं।

मौके पर नवोदित अभिनेता एंकर श्री एम कुमार मैडी जी भी उपस्थित थे जिन्होंने खुद भी गुरुजी और गुरु मां की पूजा की और भावविभोर हो उठे। साथ ही अभय ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के निदेशक श्री अभय सिंह जी भी उपस्थित रहे। अभय सिंह ने कहा “ऐसी परम्परा और ऐसे शिष्यों को देखकर मुझे प्रेरणा मिली, ऐसे कार्य ऐसी संस्कृति समग्र देश में यदि फैलाई जाए तो आज का यूथ हमारे पुरातन संस्कृति को दोबारा से जीवंत कर देंगे”।

इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से कृष्ण मुरारी मुकुंद, विशाल मिश्रा तथा सत्यजीत गांगुली ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य शिष्यगनों सौमीता भट्टाचार्य, अयन मुखर्जी, जीत गांगुली, संगीता मुखर्जी, श्रेष्ठा दास, प्रियांशु मंडीलवार, अनंत देव मुखर्जी, वैष्णवी तथा करण कुमार मौजूद रहे। समग्र कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से स्वर साम्राज्य के निदेशक शायक देव मुखर्जी ने किया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?