महाराजा अग्रसेन जयंती पर पटना में भव्य समारोह, समाज रत्न सम्मान से नवाजे जाएंगे विशिष्टजन, मेधावी छात्रों का भी होगा सम्मान

पटना। बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रसेन सेवा न्यास की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह आगामी रविवार 28 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे से अग्रसेन भवन शक्तिधाम पटना में धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। अमर अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन न सिर्फ अग्रवाल समाज के आदिपुरुष थे बल्कि वे प्राचीन भारत के महान समाज सुधारक और न्यायप्रिय शासक भी माने जाते हैं। उन्होंने समाज को संगठित कर ‘एक ईंट और एक रुपया’ की परंपरा शुरू की थी, जिसके अंतर्गत हर परिवार किसी नए परिवार को बसाने में सहयोग करता था। उनका जीवन सिद्धांत ‘संपन्नता के साथ समाज की सेवा’ आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उपमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
समारोह का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। वहीं कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद (सिक्किम एवं मेघालय) और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को ‘समाज रत्न सम्मान’ से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों तथा नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में सेवा देने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

तैयारी बैठक में जुटे समाज के सदस्य
आयोजन को सफल बनाने के लिए हुई तैयारी बैठक में अमर अग्रवाल, पीके अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने का संकल्प लिया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment