पटना। बिहार के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें जल्द वेतन और बकाया का भुगतान होगा। समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतना आदि के भुगतान के लिए केन्द्रांश की राशि कम उपलब्ध होने के कारण राज्य योजना से सहायक अनुदान मद के रूप में 1 खरब 39 अरब 41 करोड़ 88 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। इसी राशि में से 21.31 अरब रुपए वेतन और अंतर वेतन के लिए तत्काल जारी किया गया है। इसके अलावा दिसंबर का वेतन भी इन शिक्षकों को देना है। लिहाजा, अलग से 12.19 अरब रुपए का आवंटन किया गया है।
राज्य सरकार ने शिक्षकों के वेतन के लिए 3350 करोड़ रुपए जारी किये हैं। इससे पंचायती राज संस्था, नगर निकाय संस्था अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को बकाया वेतन और अंतर वेतन का भुगतान किया जाएगा। इससे 2,64,620 शिक्षकों के वेतन का भुगतान होगा। इस राशि में 12.19 अरब रुपए दिसंबर माह के वेतन व अन्य के लिए अलग से आवंटित किया गया है।
शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी महालेखाकार को दी है।
केन्द्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के तहत सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं शिक्षक शिक्षा योजनाओं को एकीकृत कर प्री-स्कूल से कक्षा 12 वीं तक के लिए समग्र शिक्षा अभियान योजना संचालित है।