जीएम माॅड्यूलर ने खोला पटना में एक्सक्लूसिव एक्पीरियंस सेंटर, खरीदने से पहले बिजली के उपकरणों का प्रयोग करके देखिए…और भी बहुत कुछ है खास

पटना। देश के प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक सामान के ब्रांड जीएम ने पटना के जमाल रोड में रविवार को बिहार का अपना पहला जीएम एक्सपीरियंस सेंटर खोला। इसका उद्घाटन बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट पीके अग्रवाल और कंपनी के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने किया।
जमाल रोड के एंबीशन बिजनेस सेंटर में शुरू हुए एक्सक्लूसिव शोरूम में कंपनी के सभी उच्च श्रेणी के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। यहां लोग आकर जीएम के इलेक्ट्रिक सामान को देख सकेंगे। साथ ही उपयोग करके इसके बारे में अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे। इस एक्सपीरियंस सेंटर में बिजली के सामान्य से लेकर अत्याधुनिक उपकरण प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें स्मार्ट टेक्नोलॉजी स्विच भी शामिल हैं। इनके माध्यम से एप और वायस कमांड से बिजली के उपकरणों को चालू और बंद किया जा सकता है। अगर आप दूसरे शहर में हैं तो वहां से भी इन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। उद्घाटन अवसर पर आम लोगों के साथ राजधानी और दूसरे जिलों से आए इलेक्ट्रिशिनों को बिजली के सभी उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजधानी के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सेंटर से यह होगा फायदा
एक्सपीरियंस जोन खुलने से लोगों को एक छत के नीचे जगह बिजली के सभी उपकरणों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। लोग अपने बजट और जरूरत के हिसाब से उपकरणों का चयन कर सकेंगे। सबसे बड़ा फायदा यह है कि शोरूम में लोगों को इन सामान का उपयोग करके भी दिखाया जाएगा। ऐसे में कोई भी अनावश्क सामान खरीदने से बचेगा। सामान्य दुकानों और दूसरे शोरूम में जाने पर लोगों को सीधे सामान दिखाया जाता है। लोग उसका उपयोग करके नहीं देख पाते हैं।

मिल चुका है आईकोनिक ब्रांड 2022 का अवार्ड
होम इलेक्ट्रिकल श्रेणी में जीएम मॉड्यूलर अग्रणी ब्रांड है। इसने वर्ष 2002 में वैश्विक बाजार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। ग्राहकों को विशेष अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी ने पटना के जीएम रोड में अपना पहला एक्सपीरियंस स्टोर खोला है। जीएम शोरूम में सजावटी लाइट, मॉड्यूलर स्विच और घरेलू बिजली उपकरणों की विशाल रेंज है। हाल ही में इकोनॉमिक टाइम्स की ओर से जीएम माड्यूलर को आईकोनिक ब्रांड 2022 का अवार्ड दिया गया है। पिछले 20 वर्षों से मार्केट लीडर होने के चलते यह पुरस्कार मिला है।

1000 वर्ग फीट में बना है शोरूम
कंपनी फिलहाल सजावटी लाइट, माड्यूलर स्विच और घरेलू उपकरणों की की विस्तृत शृंखला लांच करने पर ध्यान दे रही है। कंपनी ग्राहकों की मांग के अनुसार भी उत्पाद बनाने पर फोकस कर रही है। ग्राहक उपकरणों को बेहतर तरीके से देख सकें, इसके लिए 1000 वर्ग फीट में बने शोरूम को विभिन्न सेगमेंट में बांटा गया है। वॉल पैनल के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि उपकरण कैसे काम करते हैं। इससे ग्राहकों को उपकरण के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सकेगी। जीएम माड्यूलर के एमडी और सीईओ जयनाथ जैन ने बताया कि कोशिश है कि हमारे ग्राहक एक जगह उपकरणों की विशाल शृंखला देख सकें। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को यह बताने में कामयाब होगा कि वह अपने घर में किस तरह के बिजली के उपकरण चाहते हैं। उन्होने कहा कि जीएम टीम ग्राहकों की उम्मीदों के हिसाब से काम करने की पूरी कोशिश करेगी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?