हो जाएं तैयार, जेईई मेन 24 से 31 जनवरी के बीच होगी, इस तारीख तक होगा आवेदन

पटना। आईआईटी, एनआईटी के साथ ट्रिपल आईटी समेत शीर्ष संस्थानों के बीटेक में नामांकन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार देर शाम जेईई मेन 2023 की विस्तृत तिथि जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया गुरुवार रात 9 बजे से शुरू हो गयी। अभ्यर्थी 12 जनवरी 2023 की रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 12 जनवरी रात 11:50 तक जमा किया जाएगा। परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

दो सत्रों में होगा जेईई मेन 2023 
एनटीए ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र जनवरी व दूसरा सत्र अप्रैल में होगा। जेईई मेन के पहले सत्र में केवल सत्र एक दिखायी देगा और अभ्यर्थी इसका विकल्प चुन सकते हैं। अगले सत्र में, सत्र दो दिखाई देगा अभ्यर्थी सत्र का विकल्प चुन सकते हैं। आवेदन www.jeemain.nta.nic.in पर किया जाएगा। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली 9 से 12 और दूसरी पाली 3 से 6 बजे शाम तक चलेगी।

खंड बी में 10 में से पांच प्रश्न को करना होगा हल 
पत्र 1 और पत्र 2 के भाग-1 के लिए, प्रत्येक विषय के दो खंड होंगे। खंड ए बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा और खंड बी में ऐसे प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर संख्यात्मक मान के रूप में भरे जाने हैं। सेक्शन बी में उम्मीदवारों को 10 में से किसी भी पांच प्रश्न का उत्तर देना है। खंड ए और खंड बी दोनों के लिए नकारात्मक अंक होगा।

बनाया गया हेल्पलाइन
एनटीए के वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ. साधना पराशर ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को जेइइ मेन 2023 सत्र 1 के लिए आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। मेल jeemain@nta.ac.in पर शिकायत कर सकते हैं।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा 
यह परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और ऊर्दू में होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन- 15 से 12 जनवरी रात 9 बजे तक
परीक्षा तिथियां – 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी 2023

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?